जौनपुर, 02 सितम्बर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कबीना मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता चरम पर है और 2024 में उनके व्यक्तित्व की बदौलत भाजपा 400 सीट आसानी से जीत सकेगी। मां दुर्गा जी सेकंडरी विद्यालय सिद्दीकपुर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद डा सिंह ने कहा कि सभी दलों को लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन करना चाहिए और सबको आगे बढ़ना चाहिए और अमर्यादित सम्बोधन से बचना चाहिए। घोसी में इसकी झलक देखने को मिल रही है। घोसी उपचुनाव में भाजपा भारी मतों से चुनाव जीतेगी । उन्होंने इस दौरान विद्यालय समूह के संस्थापक स्वर्गीय डॉ छबिनाथ सिंह के 69 वीं जयंती पर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और मां दुर्गा जी विद्यालय परिसर में लगे छात्रों के विज्ञान प्रदर्शनी को देखा। उन्होने कहा कि प्रतिभाओं की कमी नहीं है बच्चों के द्वारा तकनीकी विज्ञान माडल की उपलब्धियां को प्रदर्शित करने को सराहा।...////...