अयोध्या, 29 दिसंबर (संवाददाता) बहुप्रतीक्षित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या को विकास योजनाओं की सौगात देने शनिवार को रामनगरी पधार रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन यहां विभिन्न संस्कृतियों के समागम के साथ शंख और डमरु वादन से किया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संस्कृति विभाग इस तैयारी में जुटा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर शंख व डमरू वादन भी होगा। वहीं एयरपोर्ट से धर्मपथ, रामपथ होते हुए रेलवे स्टेशन तक कुल 40 मंचों पर लगभग 1400 से अधिक लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। साथ ही एयरपोर्ट सभा स्थल पर भी 30 लोक कलाकारों की ओऱ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रसधारा बहेगी। रास्ते में कुल 40 मंचों पर कलाकार न सिर्फ अपनी संस्कृति की छटा बिखरेंगे, बल्कि अपनी प्रस्तुतियों से प्रधानमंत्री व आगंतुकों को भी मंत्रमुग्ध करेंगे। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश ने इसकी सारी तैयारी कर ली है।...////...