बहराइच, 31 मई (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित भारत-नेपाल सीमा के रूपईडीहा कस्बे में दो करोड़ रूपये की लागत वाले इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इस कार्यक्रम के लिए गृह मंत्रालय के अधिकारी रूपईडीहा पहुंच गए हैं। कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट के संचालन में दोनों देश के व्यापारियों को व्यापार में सुगमता मिलेगी। नेपाल सीमा पर रूपईडीहा में 47 हेक्टेयर जमीन में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का निर्माण गृह मंत्रालय की ओर से कराया गया है। चेक पोस्ट के निर्माण का मुख्य उद्देश्य भारत और नेपाल के बीच व्यापारिक गतिविधियोsं को बढ़ावा देना है।...////...