मोदी गुरुवार से राजस्थान, गुजरात के दो दिन के दौरे पर
25-Jul-2023 05:55 PM 1234682
नयी दिल्ली, 25 जुलाई (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार और शुक्रवार को राजस्थान, गुजरात का दौरा करेंगे और देश भर में सवा लाख किसान समृद्धि केद्रों को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही, नयी सल्फर लेपित यूरिया का औपचारिक उद्घाटन करेंगे तथा राजकोट में नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे। श्री मोदी शुक्रवार को गांधीनगर में डिजिटल प्रौद्योगिकी उद्योग के सम्मेलन सेमीकॉन इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी 27 जुलाई को सुबह करीब सवा ग्यारह राजस्थान के सीकर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कई तैयार हो चुकी परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री सीकर में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाने वाले एक महत्वपूर्ण कदम के तहत देश भर में स्थापित 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) राष्ट्र को समर्पित करेंगे। किसानों की सभी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान प्रदान करने के लिए पीएमकेएसके विकसित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री वहां यूरिया गोल्ड का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। यह नवोन्मेषी उर्वरक सल्फर से लेपित है। यह नीम-लेपित यूरिया की तुलना में अधिक किफायती और उपयोगी बताया जा रहा है। श्री मोदी राजस्थान से उसी दिन गुजरात में राजकोट जाएंगे और वहां सवा तीन बजे राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भ्रमण करेंगे और सवा चार बजे राजकोट के रेसकोर्स ग्राउंड में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। राजकोट के नए हवाई अड्डे को कुल 2500 एकड़ से अधिक भूमि क्षेत्र पर और 1400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। विज्ञप्ति के मुताबिक श्री मोदी 28 जुलाई को सुबह करीब 10:30 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में सेमीकॉन इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान के सीकर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को सम्बद्ध किए का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की एक 14वीं किस्त जारी करेंगे। इसके के तहत 8.5 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खातों में 17,000 करोड़ रुपये सीधे हस्तांतरित किए जाएंगे। सीकर के कार्यक्रम में ही प्रधानमंत्री चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही, सीकर और श्री गंगानगर में पांच नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे और बारां, बूंदी, करौली, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, जैसलमेर और टोंक में सात मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे। नवनिर्मित पांच चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला श्री मोदी ने ही रखी थी। इनको कुल 1400 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर बनाया गया है। जिन सात मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखी जाएगी, वे 2275 करोड़ रुपये की संचयी लागत पर बनाए जाएंगे। सरकार के अनुसार 2014 तक, राजस्थान राज्य में केवल 10 मेडिकल कॉलेज थे। केंद्र सरकार के समर्पित प्रयासों से राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 35 हो गई है जो 250 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। इन 12 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना से राज्य में एमबीबीएस सीटों की संख्या 2013-14 में 1750 सीटों से बढ़कर 6275 सीटें हो जाएंगी। प्रधानमंत्री उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों में स्थित छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह केन्द्रीय विद्यालय तिवरी, जोधपुर का उद्घाटन भी करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^