दिल्ली 07 मई(संवाददाता) राजधानी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोबाइल लूट की एक घटना का खुलासा करते हुये लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया। इस मामले में शामिल एक नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया गया है। वेलकम थाना पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि गत 3 मई को एक स्थानीय निवासी से मोबाइल लूट लिये जाने और शोर मचाने पर उस पर ब्लेड से हमला करने का मामला दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया कि इस घटना में तीन लोग शामिल थे और हड़बड़ी में उनकी स्कूटी फिसल गयी और वे उसे वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गये।...////...