11-Sep-2022 02:54 PM
1234663
जयपुर 11 सितंबर (संवाददाता) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने देश के इतिहास में पहली बार राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल अभिभाष्ण से पूर्व संविधान उद्देशिका, मूल कर्तव्यों के वाचन एवं संविधान संस्कृति के प्रसार और युवा पीढ़ी को संविधान से प्रत्यक्ष जोड़ने के लिए प्रदेश के विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क बनवाने की पहल, जनजातीय क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के प्रयास, कला संवाद, कोविड में मदद की पहल, विश्वविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और वैश्विक स्तर पर उनके विकास के प्रयासों के साथ कई नवाचार करके अपने तीन साल के कार्यकाल को यादगार बना दिया है।
श्री मिश्र ने नौ सितंबर 2019 को राजस्थान के राज्यपाल के पद की शपथ लेने के बाद कहा था कि उन्हें कोई भी महामहिम नहीं कहेगा बल्कि माननीय कहकर संबोधित किया जा सकता है। इसके बाद उनके तीन वर्ष कई उपलब्धियों से भरे रहे, जिनमें उन्होंने देश के इतिहास में पहली बार राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण से पूर्व संविधान उद्देशिका, मूल कर्तव्यों के वाचन की पहली की गई। उनकी पहल पर राजभवन में संविधान पार्क की स्थापना एवं संविधान संस्कृति के प्रसार और युवा पीढ़ी को संविधान से प्रत्यक्ष जोड़ने के लिए प्रदेश के विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क बनवाने की पहल की गई। आजादी के अमृत महोत्सव पर राजभवन की विशेष पहल पर विश्वविद्यालयों में आजादी आंदोलन से युवा पीढ़ी को जोड़ने के लिए विशेष आयोजन किए गए।...////...