02-Jun-2022 08:31 PM
1234679
राजसमन्द 02 जून (AGENCY) राजस्थान में राजसमंद की सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि मातृभूमि और स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महाराणा प्रताप सच्चे देशभक्त थे। मेवाड़ धरती की रक्षा हेतु उनका संघर्ष, युगों-युगों तक याद किया जाएगा।
सांसद दीयाकुमारी ने आज महाराणा प्रताप की जन्म स्थली कुंभलगढ़ दुर्ग पर प्रताप की 482वीं जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप को असाधारण इच्छा शक्ति का प्रतीक माना जाता है जो कि निड़र थे और स्वतन्त्र व्यक्ति के रूप में अपनी पहचान रखते थे। हमेशा न्याय के पक्षधर रहने वाले ऐसे महापुरुष हमें यह संदेश देते हैं कि हमें न्यायप्रिय रहकर आत्म सम्मान के लिए अत्याचार का विरोध करना चाहिये।
उन्होंने कहा कि हल्दीघाटी, कुम्भलगढ, दिवेर , रक्ततलाई और मेवाड़ के कण-कण में महाराणा प्रताप के शौर्य की गाथाएं जीवन में नई ऊर्जा का संचार करती है। हमें अपने जीवन में महाराणा प्रताप के आदर्शों को अपनाना होगा। आने वाली पीढ़ी को हमारी संस्कृति के साथ प्रताप के त्याग, बलिदान और समर्पण को समझना होगा जिसे समाज का हर वर्ग सम्मान की दृष्टि से देखता है।...////...