एडिलेड 31 दिसंबर (संवाददाता) मेलबर्न स्टार्स ने नए साल की पूर्व संध्या पर रविवार को लक्ष्य का पीछा करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स पर सात विकेट की जीत हासिल की। आज यहां एडिलेड ओवल में बीबीएल के 20वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने क्रिस लिन के 42 गेंदों पर नाबाद 83 रन और मैट शॉर्ट के 32 गेंदों पर 56 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 205 रनों का स्कोर खड़ा। इसके जवाब में ब्यू वेबस्टर के 48 गेंदों पर नाबाद 66 रन, डैन लॉरेंस के 50 रन, स्टोइनिस के 19 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की आतिशी अर्धशतकीय पारी की बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने 19 ओवर में तीन विकेट पर 211 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।...////...