मेक्सिको सिटी 29 अगस्त (वार्ता/शिन्हुआ) मेक्सिको के ओक्साका में सोमवार को रात भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गयी है। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने यह जानकारी दी। भूकंप के झटके ग्रीनविच मिड समय के अनुसार 22:31 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र, 16.56 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 96.42 डिग्री पश्चिम देशांतर पर सतह से 10 किमी की गहराई पर स्थित था। नवीनतम जानकारी के अनुसार अभी तक किसी तरह के जानमाल की क्षति होने की कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली है।...////...