मेघालय से चार विधायक भाजपा में शामिल हुए
14-Dec-2022 03:40 PM 1234679
नयी दिल्ली 14 दिसंबर (संवाददाता) मेघालय में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चार विधायक बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। सभी विधायक एनईडीए के संयोजक और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए। इन विधायकों में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) से दो विधायक फेरलिन संगमा और बेनेडिक मारक, तृणमूल कांग्रेस से एचएम शांगप्लियांग और निर्दलीय विधायक सैमुअल संगमा हैं। श्री सरमा ने विधायकों को बधाई देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन विधायकों के पार्टी में शामिल होने से राज्य में भाजपा को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा, “आज ये विधायक भाजपा में शामिल हो गए क्योंकि उन्होंने पूर्वोत्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे में अपना विश्वास जताया है।” मुख्यमंत्री ने कहा पार्टी में शामिल होने वाले विधायकों का अनुभव अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी मजबूत प्रदान करेगा। श्री शांगप्लियांग, फेरलिन सांगमैन और बेनेडिक मारक ने पिछले महीने विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। एनपीपी के नेतृत्व वाले मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस में उसकी सहयोगी भाजपा वर्तमान में पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में सत्ता में है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^