जयपुर में REET परीक्षा को लेकर हुई बैठक, परीक्षार्थियों को ये सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश
21-Sep-2021 11:51 AM 1234663
जयपुर| राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा 26 सितम्बर को आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 (रीट) के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए सोमवार को जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त एवं नोडल अधिकारी गौरव गोयल एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में गोयल ने संबंधित अधिकारियों से प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था, विभिन्न जिलों से जयपुर आने वाले परीक्षार्थियों के लिए अस्थाई शेल्टर बनाने, उनके लिए पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, रात्रि में प्रकाश व्यवस्था, सुलभ शौचालय आदि व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा उन्होंने रीट परीक्षा के प्रबंधन के लिए कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिए। परीक्षार्थियों को किसी भी तरीके की समस्या ना हो तथा शहर की यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था भी ना बिगड़े यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके लिए एक योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि जयपुर में रीट परीक्षा के लिए कुल 592 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 2.50 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें से जयपुर शहर में 458 केन्द्र बनाये गये है तथा ग्रामीण में 134 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। विभिन्न जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जयपुर शहर को 20 से अधिक कलस्टर में विभाजित कर पांच अस्थाई रीट बस स्टैण्ड अजमेर रोड, टोंक रोड, सीकर रोड, दिल्ली रोड और आगरा रोड पर बनाये जाएगे, जहां से रोडवेज और निजी बसों का संचालन होगा। ये बस स्टैण्ड 24 सितम्बर से 27 सितम्बर तक संचालित होगे इसके साथ ही सभी रीट बस स्टैण्डों पर हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की जायेगी। जिसमें परीक्षार्थियों की रीट परीक्षा संबंधी समस्याओं का समाधान किया जायेगा साथ ही अस्थाई रीट बस स्टैण्ड पर एक मेडिकल टीम का भी गठन किया जायेगा। candidates facilities..///..meeting-held-in-jaipur-regarding-reet-exam-instructions-to-provide-these-facilities-to-the-candidates-318616
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^