मास्को, 16 नवंबर (संवाददाता) पूर्वी अफ्रीकी देश मेडागास्कर में गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव हो रहा है, जिसमें कुल 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। मेडागास्कर के पूर्व राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना उम्मीदवारों में शामिल हैं। अफ्रीका के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित द्वीप-राष्ट्र के दोनों पूर्व राष्ट्रपति हेरी राजोनारिमम्पियानिना और मार्क रावलोमनाना भी उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे हैं।...////...