मथुरा में मंडी समिति की दुकानों में आग से करोड़ों का अनाज जला
29-Jun-2022 09:59 PM 1234659
मथुरा, 29 जून (AGENCY) उत्तर प्रदेश के आगरा में मंडी समिति के चबूतरे पर बनी खुली दुकानों में लगी आग से बुधवार को करोड़ों रुपये का अनाज जलकर राख हो गया। आग से हजारों के नोट, दुकानदारों के बहीखाते एवं पाच मोटरसाइकिलें भी जल गई हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने और मण्डी में समुचित पानी का प्रबंध नहीं होने की जांच कराने की मांग करते हुए पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा देने, मण्डी समिति में चौबीसों घंटे एक दमकल की गाड़ी रखने और पीड़ित दुकानदारों को पक्की दुकान का आवंटन करने की मांग की है। मथुुरा के फायर स्टेशन अधिकारी एनके सिंह ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने पर गाड़ियां समय से पहुंची थी। घटना की सूचना मिलने व गाड़ी भेजने का रिकाॅर्ड रजिस्टर में मौजूद है। उन्होंने आग लगने के कारण का खुलासा नहीं किया, किंतु यह भी कहा कि नुकसान बहुत अधिक हुआ है पर नुकसान का सही आंकलन जांच पूरी होने के बाद ही चल सकेगा। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि दुकानदारों की मोटरसाइकिलों की टंकी में हुए विस्फोट से आग तेजी से फैल गई। उन्होंने व्यापारियों के नोट जलने, बहीखाते जलने की भी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चार दमकल वाहनों ने दो घंटे से अधिक देर तक प्रयास करके आग पर काबू पाया। मण्डी समिति के सचिव राजेन्द्र सिंह के अनुसार लगभग दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जबकि व्यापारी नेता चतुर्वेदी ने कम से कम पांच करोड़ रुपये का नुकसान होने का दावा किया है। सचिव ने बताया कि आग लगने के बाद पानी की लाइन में अचानक कुछ खराबी आने के कारण कुछ समय तक पानी की आपूर्ति में समस्या आई, जिसे बाद में ठीक कर लिया गया। उन्होंने कहा कि मंडी में पानी की लाइन को अब दिन में दो बार चेक करने के आदेश दिए गए हैैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^