मणिपुर को लेकर मोदी से शाह की बात अच्छे संकेत : खडगे
26-Jun-2023 04:13 PM 1234694
नयी दिल्ली, 26 जून ( वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है कि मणिपुर समस्या के समाधान को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने की खबरें अच्छे संकेत हैं और उम्मीद की जानी चाहिए कि कि जल्द ही हिंसा ग्रस्त मणिपुर में शांति बहाल होगी। श्री खडगे ने यहां जारी एक संदेश में कहा ,“ऐसी ख़बर चल रही है कि, आख़िरकार मणिपुर पर गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी जी से बात की है। पिछले 55 दिनों से मोदी जी ने मणिपुर पर एक शब्द नहीं कहा। पूरा देश उनकी मणिपुर की बात सुनने का इंतज़ार कर रहा है। अगर मोदी जी सही में मणिपुर के बारे में कुछ भी सोचते हैं तो सबसे पहले अपने मुख्यमंत्री को बर्ख़ास्त कीजिये।” उन्होंने कहा “उग्रवादी संगठनों और असामाजिक तत्वों से चुराए हुए हथियार ज़ब्त करें। सभी पक्षों से बातचीत शुरू करें और साझा राजनैतिक रास्ता निकाला जाएं। सुरक्षा बलों की मदद से ब्लॉकेड ख़त्म करे। राष्ट्रीय राजमार्गों को खोलकर और सुरक्षित रखकर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करे।” श्री खडगे ने कहा , “प्रभावित लोगों के लिए राहत, पुनर्वास और आजीविका का पैकेज बिना देरी किए तैयार किया जाना चाहिए। घोषित राहत पैकेज अपर्याप्त है। भाजपा और मोदी सरकार का कोई भी प्रोपेगेंडा, मणिपुर हिंसा में उनकी घोर विफलताओं पर पर्दा नहीं डाल सकता।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^