मंत्रियों ने इमरान को अनुच्छेद छह के तहत दी चेतावनी
04-Jul-2022 04:54 PM 1234705
इस्लामाबाद 04 जुलाई (AGENCY) पाकिस्तान में पीएमएल-एन नीत सरकार के शीर्ष मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को राज्य की संस्थाओं की आलोचनाएं करने के लिए संविधान के अनुच्छेद छह के संदर्भ के तहत उन्हें उच्चतम न्यायालय तक ले जाने की चेतावनी दी है। यह जानकारी डॉन ने सोमवार को दी। रेल एवं उड्डयन मंत्री ख्वाजा साद रफीक और एमएनए और पूर्व अध्यक्ष सरदार अयाज सदीक ने इस मामले में लाहौर में मीडिया से बात की जबकि आतंरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने फैसलाबाद और नरोवाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की। श्री साद रफीक ने रविवार को रेलवे मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक तरफ इमरान खान संविधान और कानून का उल्लंघन करते है और दूसरी ओर न्यायपालिका के प्रमुख को अपशब्द कहते है। वह मानसिक रूप से संतुलित नहीं है। श्री सरदार अयाज सादिक ने कहा कि वह अन्य एमएनए के साथ एनए स्पीकर से आग्रह करेंगे कि वे राज्य संस्थानों को की आलोचना करने के लिए अनुच्छेद 6 के तहत इमरान खान के खिलाफ सरकार को एक संदर्भ भेजें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^