08-Oct-2021 09:11 AM
1234688
कुआलालम्पुर 08 अक्टूबर (वार्ता/शिन्हुआ) मलेशिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी 9,890 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,313,727 हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरूवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस दौरान 132 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 27,113 हो गयी है।
मंत्रालय ने बताया कि इस अवधि में 12,884 और मरीज स्वस्थ होने से देश में इस संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 2,157,565 हो गई है।
देश में अभी 1,29,049 सक्रिय मामले है।
मलेशिया में गुरूवार को 1,96,647 लोगों को कोराना के टीके लगाये गये। यहां अब तक 74.4 प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन के एक डोज दिये जा चुके है जबकि 64.3 प्रतिशत लोगों को पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है।...////...