29-Jul-2022 08:41 AM
1234680
कुआलालंपुर, 29 जुलाई (वार्ता/शिन्हुआ) मलेशिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 3,926 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,668,139 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार नये मामलों में 23 बाहर से आये लोगों के और 3,903 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं।
इस दौरान चार और लोगों की मौत होने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35,946 हो गई है।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में 3,542 लोग कोविड मुक्त हुए। इसी के साथ ही देश में अब तक 4,584,907 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
देश में इस समय 47,286 सक्रिय मामले हैं। जिनमें से 60 को गहन देखभाल में रखा गया है और उनमें से 35 मरीजों को ऑक्सीजन लगी हुई है।...////...