07-Jan-2022 09:42 AM
1234697
कुआलालंपुर, 07 जनवरी (वार्ता/शिन्हुआ) मलेशिया में पिछले 24 घंटों में कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी के 3,543 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,76,699 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमित नए मामलों में से 364 मामले विदेश से आए यात्री हैं, जबकि 3,179 लोग स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इस अवधि में जानलेवा वायरस के संक्रमण से 19 और मरीजों की मौत की होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 31,628 हो गया है। इसके अलावा इस दौरान 3,484 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 27,05,292 तक पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि देश में फिलहाल कोरोना के 39,779 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 253 का गहन देखभाल इकाई में उपचार किया जा रहा है और 130 मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने से उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है।...////...