लखनऊ, 16 मई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की स्वार और छानबे विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित केन्द्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुये कहा कि उपचुनाव में अपना दल (एस) के चुनाव चिन्ह का उपहास उड़ाने वालों को जनता ने कटोरा थमा दिया है। नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनंदन समारोह में श्रीमती पटेल ने कहा कि यह जीत अपना दल (एस), भाजपा व निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की तपस्या व परिश्रम का प्रतिफल है। इस जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर गांव में लोगों से मुलाकात की और कप-प्लेट पर वोट देने के लिए मतदाताओं से अपील की। चुनाव में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला।...////...