नयी दिल्ली, 21 सितम्बर,(संवाददाता) फार्मास्युटिकल कंपनी मैनकाइंड फार्मा ब्रांड जागरुकता बढ़ाने के लिए भारत की प्रमुख विमानन कंपनी स्पाइसजेट के साथ विमान पर ब्रांडिंग के लिए साझेदारी की है। कंपनी के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव जुनेजा ने आज यहां यह घोषणा करते हुयेे कहा कि इस साझेदारी के तहत स्पाइसजेट के विमान पर मैनकाइंड ब्रांड का प्रदर्शन किया गया है। इसके तहत दो विमान पर अभी यह ब्रांडिंग की गयी है और इसके माध्यम से कंपनी के अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता वाली दवाओं का प्रचार प्रसार करना चाहती है।...////...