मैं बस चलना चाहता था: विराट
20-May-2022 02:29 PM 1234682
मुम्बई, 20 मई (AGENCY) अपनी शानदार मैच विजयी पारी से आईपीएल के इस सत्र में पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच बने विराट कोहली ने कहा कि बहुत इमोशंस थे लेकिन मैं बस चलना चाहता था। विराट ने बेंगलुरु के गुजरात को कल आठ विकेट से हराने के बाद कहा,यह मैच हमारे लिए अहम था। एक कार्यक्रम में बात करते हुए मैंने ​जतिन और भज्जू पा से कहा था कि मैंने टीम के लिए कुछ नहीं किया बस यही मुझे चुभ रहा था, मैं खुश हूं कि मैं ऐसा कर पाया अपनी टीम को दो अंक दिला पाया। आपको बस परस्पेक्टिव सही रखना होता है, आपसे उम्मीदें होती है क्योंकि इतने सालों तक आपने किया है। आपको बस मेहनत करते रहना होता है कौशल पर चलते रहना होता है। विराट ने कहा,कल मैंने 90 मिनट तक नेट पर बिताए, मैं हर गेंद पर क्लीयरिटी चाहता था। मैं आज रिलेक्स था हर गेंद को खेलते हुए, सोच नहीं रहा था कि अब तक क्या हुआ है। मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है, ऐसा मेरे साथ 2014 में हुआ था, मैं शिकायत नहीं कर सकता हूं। मैं कभी टीम से बाहर हुआ तो कहीं मैंने टीम को मैच जिताए। मैं बस सिर नीचे करके अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैंने जब सबसे पहली बॉल शमी की खेली तो मुझे लगा कि आज है कुछ बात, मैं लेंथ बॉल खेल सकता हूं। पहले ही शॉट से मुझे पता था कि आज मुझे अपने शॉट को बैक करना होगा। इस पूरे आईपीएल, इस पूरे समय मुझे कोई शिकायत या पछतावा नहीं है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसे प्रशंसक मिले हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^