नयी दिल्ली 25 अक्टूबर (संवाददाता) डेविड वार्नर (104) और स्टीव स्मिथ (71) के बीच 132 रन की शतकीय साझीदारी के बाद ग्लेन मैक्सवेल (106) के तूफानी शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने बुधवार को यहां आईसीसी एक दिवसीय विश्वकप मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुये आठ विकेट पर 399 रन का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया। अरूण जेटली स्टेडियम पर मैक्सवेल ने विश्व कप में महज 40 गेंदो पर शतक बनाने का नया कीर्तिमान स्थापित किया। इससे पहले विश्व कप में सबसे तेज एक दिवसीय शतक का रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम के पास था जिन्होने इसी विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों पर इस कीर्तिमान को बनाया था। मैक्सवेल ने अपना शतक नो बॉल पर छक्का मार कर पूरा किया। वह पारी के आखिरी ओवर में वैन बीक की गेंद को उड़ाने के प्रयास में बाउंड्री लाइन पर लपके गये।...////...