मैक्स लाइफ की डीसीबी बैंक के साथ साझेदारी
11-Jul-2023 04:46 PM 1234755
नयी दिल्ली 11 जुलाई (संवाददाता) मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। बीमा कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत मैक्स लाइफ और डीसीबी बैंक मिलकर बैंक के ग्राहकों को विभिन्न लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट उपलब्ध कराएंगे। इनमें टर्म, सेविंग्स और रिटायरमेंट प्लान जैसे प्रोडक्ट शामिल होंगे। इससे ग्राहकों का वित्तीय भविष्य सुरक्षित होगा और उनके निवेश पोर्टफोलियो को विस्तार मिलेगा। डीसीबी बैंक नई पीढ़ी का प्राइवेट बैंक है, जिसकी भारत में 427 शाखाएं हैं। इस साझेदारी से बैंक के ग्राहकों को मैक्स लाइफ की प्रोटेक्शन और लॉन्ग टर्म सेविंग्स सॉल्यूशन मिल सकेगा। इससे ग्राहक एवं उनके परिवार की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित होगी। मैक्स लाइफ के उप प्रबंध निदेशक वी विश्वानंद ने कहा, “अपने तेजी से बढ़ते बैंकएश्योरेंस नेटवर्क के रूप में डीसीबी बैंक के साथ इस साझेदारी की हमें खुशी है। डीसीबी बैंक की ग्राहकों को केंद्र में रखने की रणनीति और व्यापक पहुंच ने इसे मैक्स लाइफ के लिए आदर्श सहयोगी बना दिया है। इस साझेदारी के माध्यम से हमारा लक्ष्य श्रेष्ठ प्रोडक्ट्स, डिजिटल सर्विसिंग और ओमनी-चैनल एप्रोच के माध्यम से ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव देना है।” डीसीबी बैंक के रिटेल बैंकिंग के प्रमुख प्रवीण कुट्टी ने कहा, “मैक्स लाइफ के साथ डीसीबी बैंक की साझेदारी से हमारे ग्राहकों के लिए सहज एवं विविध लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट उपलब्ध हो सकेंगे। इस साझेदारी के माध्यम से हमारा लक्ष्य ग्राहकों को जरूरत के अनुरूप नए और सुविधाजनक लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट उपलब्ध कराना और उन्हें सशक्त बनाना है। हमें विश्वास है कि लोगों की जरूरत के अनुरूप तैयार किए गए मैक्स लाइफ के प्रोडक्ट्स और बैंक की बढ़ती पहुंच एवं मजबूत टेक्नोलॉजी के दम पर हमारे नेटवर्क में इंश्योरेंस की पहुंच को बढ़ाने में मदद मिलेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^