सरकारी भूमि पर माफियाओं का कब्जा
10-Sep-2021 01:15 PM 1234686
रामनगर बाराबंकी । थाना रामनगर क्षेत्र के ग्राम बडनपुर के सोहई गांव के सामुदायिक शौचालय तथा पंचायत भवन की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से तो माफियाओं ने कब्जा करके कटीले तार व कटीली टहनियों से चारों तरफ घेराव कर दिया है जिसके चलते आम लोगों को शौचालय उपयोग में भयंकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जांच करने पर पता चला कि पंचायत भवन में वर्तमान समय में आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित है जिस पर समय समय पर टीकाकरण तथा गर्भवती तथा छोटे बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जाता है। अवैध कब्जे से संबंधित शिकायत मौजूदा ग्राम प्रधान आशा वर्मा के द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर किया गया था। जिसका निस्तारण रामनगर थाने के अंतर्गत आने वाली महादेवा चैकी के चैकी प्रभारी को करना था लेकिन चैकी इंचार्ज महादेवा के द्वारा बिना स्थलीय निरीक्षण किए तथा बिना जांच किए शिकायत में रिपोर्ट लगाकर मामले को रफा-दफा कर दिया। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ चैकी इंचार्ज महादेवा बिना जांच किये रिपोर्ट में यहां तक लिख दिया कि मौजूदा समय में उक्त भूमि पर किसी प्रकार का कोई कब्जा नहीं है। तथा कोई भी तार कटीले चीजों से घेराव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि जहां शासन प्रशासन की तरफ से आमजन लोगों की समस्याओं का गंभीरता से लेते हुए निस्तारण करने का आदेश प्राप्त है। वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस विभाग के इन अधिकारियों के चलते निष्पक्ष कार्रवाई की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। Mafia land..///..mafia-occupied-government-land-316332
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^