01-Jun-2022 04:10 PM
1234711
नई दिल्ली 01 जून (AGENCY) देश का सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह इस वर्ष मई में पिछले वर्ष की समान अवधि के 97821 करोड़ रुपये के मुकाबले 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 140885 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
वित्त मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मई 2022 में कुल 140885 करोड़ रुपये जीएसटी राजस्व संग्रहित किया गया, जो मार्च 2021 के 97821 करोड़ रुपये से 44 प्रतिशत अधिक है। जीएसटी प्रणाली लागू होने के बाद चौथी बार और इस वर्ष मार्च से लगातार तीसरी बार जीएसटी राजस्व संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है।
मई, 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 140885 करोड़ रुपये है, जिसमें से सीजीएसटी 25036 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32001 करोड़ रुपये, वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 37469 करोड़ रुपये सहित आईजीएसटी 73345 करोड़ रुपये और माल के आयात पर एकत्रित 931 करोड़ रुपये सहित उपकर 10502 करोड़ रुपये है।
सरकार ने आईजीएसटी से 27924 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 23123 करोड़ रुपये एसजीएसटी तय किए हैं। नियमित निपटान के बाद मई 2022 में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 52960 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 55124 करोड़ रुपये है। इसके अलावा केंद्र ने 31 मई को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जीएसटी क्षतिपूर्ति के के लिए 86912 करोड़ की राशि निर्गत की है।
मई में संग्रहित जीएसटी राजस्व वित्त वर्ष के पहले महीने अप्रैल में भरे गए रिटर्न से संबंधित है वहीं अप्रैल के राजस्व संग्रह का संबंध वित्त वर्ष के समापन मार्च में भरे गए रिटर्न से होता है। इसलिए, हमेशा अप्रैल की तुलना में मई में संग्रहित जीएसटी राजस्व संग्रह कम होता है। हालांकि यह देखना उत्साहजनक है कि मई में भी सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।
अप्रैल 2022 में कुल 7.4 करोड़ ई-वे बिल सृजित हुए, जो मार्च 2022 में सृजित 7.7 करोड़ ई-वे बिल से चार प्रतिशत कम है।...////...