भोपाल, 05 जुलाई (संवाददाता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के सीधी के वायरल वीडियो को लेकर कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है। श्री गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है। उन्होंने कहा कि ये भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है।...////...