मध्यावधि चुनाव लोकतंत्र के लिये अच्छा दिन : बाईडेन
10-Nov-2022 05:07 PM 1234690
वाशिंगटन 10 नवंबर (संवाददाता) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मध्यावधि चुनाव को लोकतंत्र के लिए अच्छा दिन बताते हुये रिपब्लिकन पर निशाना साधा और कहा कि लाल लहर का असर इन चुनावों में नहीं दिखा है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रिपब्लिकन के प्रतिनिधि सभा का नियंत्रण लेने की उम्मीद है। श्री बाइडेन ने कहा , “ अब तक चुनाव परिणामों से उन्हें राहत की सांस मिली है। लाल सुनामी की भविष्यवाणी गलत साबित हुयी है। हमें एरिज़ोना और नेवादा प्रांतो से गुरुवार को उम्मीद है लेकिन जॉर्जिया का परिणाम दिसंबर में निर्धारित होगा। ” रिपोर्ट के अनुसार जो भी पार्टी एरिज़ोना, जॉर्जिया और नेवादा में से दो को जीतती है, उसका सीनेट पर नियंत्रण होगा लेकिन जॉर्जिया का फैसला तब तक नहीं किया जाएगा जब तक छह दिसंबर को होने वाले मतदान के बाद होगा। यदि सत्तारूढ़ डेमोक्रेट कांग्रेस के किसी भी सदन का नियंत्रण खो देते हैं, तो रिपब्लिकन बाइडेन के एजेंडे को रोकने में सफल होंगे। फ्लोरिडा के रिपब्लिकन गवर्नर और 2024 में होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति पद के संभावित दावेदार रॉन डीसेंटिस ने एक बड़ी जीत हासिल की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि श्री बाइडेन ने स्वीकार किया है कि अमेरिका के लोग देश की दिशा से निराश हैं मगर उनका प्रशासन अपनी उपलब्धियों को बढ़ावा देना जारी रखेगा। इस बीच, डोनाल्ड ट्रम्प ने स्वीकार किया है कि मध्यावधि परिणाम कुछ हद तक निराशाजनक रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^