नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (संवाददाता) कांग्रेस की मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर शुक्रवार को यहां पार्टी आलाकमान के साथ प्रदेश के नेताओं की बैठक हुई और उम्मीद की जा रही है कि दो तीन दिन में प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा,“आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हमने मध्य प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों पर चर्चा की है। हमारी इस विषय पर फिर से बैठक होगी। हम 15 अक्टूबर तक अपनी सूची जारी कर देंगे।” कांग्रेस नेता रणदीपसिंह सुरजेवाला ने कहा,“आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों पर चर्चा हुई। कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में जीत की ओर कदम बढ़ा रही है। मध्य प्रदेश की जनता बेहद आक्रोशित है, भाजपा सरकार के कई घोटाले सामने आ रहे हैं। आज ही मध्य प्रदेश में 10 करोड़ का आदिवासी घोटाला सामने आया है।...////...