22-Dec-2023 05:42 PM
1234698
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (संवाददाता) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को यहां अपने सहयोगी उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में लिखा, “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और श्री जगदीश देवड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।” मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर लिखा, “देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी से आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सौजन्य भेंट की। प्रधानमंत्री जी से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश के विकास और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के संबंध में चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।” मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कल शाम यहां मध्यप्रदेश भवन में राज्य के लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदों से भेंट कर जनहित से जुड़े कार्यों एवं प्रदेश के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।...////...