मध्य फिलीपींस में संघर्ष में चार संदिग्ध विद्रोहियों की मौत
02-Mar-2023 12:07 PM 1234682
मनीला 02 मार्च (संवाददाता) मध्य फिलीपींस में सैनिकों और करीब 20 संदिग्ध वामपंथी विद्रोहियों के बीच संघर्ष में चार आतंकवादी मारे गये। सेना के प्रवक्ता कर्नल जॉरी बैक्लोर ने कहा कि नेग्रोस ऑक्सिडेंटल प्रांत के एक शहर के बाहरी इलाके में बुधवार को यह मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि सैनिकों ने दो एम16 राइफल, दो एम203 ग्रेनेड लॉन्चर और दो एके47 राइफल सहित भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किया। माना जा रहा है कि संदिग्ध विद्रोही न्यू पीपल्स आर्मी (एनपीए) के सदस्य हैं। एनपीए विद्रोही 1969 से सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में हमलो और सेना के साथ छोटे पैमाने पर झड़पों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। सैन्य आंकड़ों से पता चला है कि एनपीए में 2,000 सदस्य होने का अनुमान है, जो 1980 के दशक में इसकी चरम शक्ति से काफी कम है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^