मार्च में समग्र खनिज उत्पादन में 6.8 प्रतिशत वृद्धि
18-May-2023 08:14 PM 1234714
नयी दिल्ली,18 मई (संवाददाता) खनन एवं उत्खनन क्षेत्र के उत्पादन सूचकांक (आधारः 2011-12=100) के आधार आकलन में इस वर्ष मार्च में खनिजों के उत्पादन में सालाना आधार पर 6.8 प्रतिशत की वृद्धि रही। मार्च में कोयला उत्पादन सालाना आधार पर 12.5 प्रतिशत ऊंचा रहा। गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार मार्च 2023 में खनिज उत्पादन सूचकांक 154.2 रहा जो मार्च, 2022 की तुलना में 6.8 प्रतिशत ऊंचा है। भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के आंकड़ों के अनुसार पूरे वित्त वर्ष अप्रैल-मार्च,2022-23 की अवधि में खनिज उत्पादन में संचयी वृद्धि इससे पिछले वित्त वर्ष की की तुलना में 5.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। मार्च, 2023 में कोयला 1078 लाख टन, लिग्नाइट 46 लाख टन, प्राकृतिक गैस (उपयोग में आयी) 289 करोड़ घन मीटर, खनिज पेट्रोलियम 25 लाख टन, बॉक्साइट 2115 हजार टन, क्रोमाइट 555 हजार टन, कॉपर कंसन्ट्रेट 12 हजार टन, सोना 161 किग्रा, लौह अयस्क 281 लाख टन, लेड कंसन्ट्रेट 42 हजार टन, मैंगनीज अयस्क 311 हजार टन, जिंक कंसन्ट्रेट 181 हजार टन, लाइमस्टोन 402 लाख टन, फास्फोराइट 220 हजार टन, मैग्नेसाइट 11 हजार टन और हीरे का उत्पादन तीन कैरेट रहा। कॉपर कंसन्ट्रेट का उत्पादन पिछले साल मार्च की तुलना में 41.9 प्र.श., क्रोमाइट 34 प्र.श., फॉस्फोराइट 32.8 प्र.श., मैंगनीज अयस्क 13.6 प्र.श., कोयला 12.5 प्र.श., चूना पत्थर 7.6 प्र.श., सीसा सांद्र 6.3 प्र.श., लौह अयस्क 4.7 प्र.श., बॉक्साइट 3.6 प्र.श., और उपयोग योग्य प्राकृतिक गैस का उत्पादन 2.7 प्र.श. ऊंचा रहा ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^