इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना में मिलेगा ऋण
03-Oct-2021 12:55 PM 1234656
जयपुर । शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेन्डर्स तथा सर्विस सेक्टर के युवाओं तथा बेरोजगारों को स्वरोजगार एवं रोजमर्रा की जरूरतों के लिए ‘‘इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना-2021‘‘ स्वायत्त शासन विभाग के अधीन आरम्भ की है। जिसके तहत बिना किसी गारंटी रहित एक वर्ष के लिए अधिकतम रूपये 50,हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा तथा ब्याज का शत प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। परियोजना प्रबंधक, संजू पारीक ने बताया कि जयपुर जिले में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021 नगर निगम एवं नगरपालिका क्षेत्र में निवास कर रहे (प्रमुख स्ट्रीट वेन्डर्स, आवश्यक सेवाए उपलब्ध कराने वाले हेयर ड्रेसर, धोबी, पेन्टर, प्लम्बर आदि) अनुसूचित जाति एवं जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के 300 व्यक्तियों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य है। योजना का ऑलाईन आवेदन फार्म पर स्वयं आवेदक की एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र पर जाकर किया जाएगा। Loan Indira Gandhi Credit Card Scheme..///..loan-will-be-available-under-indira-gandhi-credit-card-scheme-321186
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^