नयी दिल्ली, 4 दिसंबर (संवाददाता) सुपर कार बनाने वाली कंपनी लेम्बोर्गिनी इंडिया ने कला के माध्यम से ऑटोमोटिव उत्कृष्टता के छह दशकों का जश्न मनाया है जिसमें शादंगा भारतीय शास्त्रीय कला के छह तत्वों का मिश्रण है। ब्रांड की 60वीं वर्षगांठ मनाने के लिए द प्लेटेड प्रोजेक्ट के साथ सहयोग की घोषणा की गयी है। यह कला परियोजना ऑटोमोटिव जगत में कलात्मक अभिव्यक्ति और लेम्बोर्गिनी के अभिनव डिजाइन के सहज संलयन का उत्सव है।...////...