लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर ने तीसरी चैंपियनशिप जीती
11-Mar-2022 03:06 PM 1234671
भिवानी, 11 मार्च (AGENCY) भिवानी के चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय में हुई चार दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रीको रोमन कुश्ती चैंपियनशिप में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ओवरऑल चैंपियन रहा। दूसरे नंबर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र रहा जबकि 2 स्वर्ण 1 रजत और 2 कांस्य पदक के साथ तीसरी पोजीशन पर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर रहा। चैंपियनशिप 7 से 10 मार्च तक हुई और चार दिन पहलवानों के बीच रोचक मुकाबले हुए। समापन समारोह में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विजेताओं को सम्मानित किया। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर के कोच विजय कुमार तीसरी चैंपियनशिप लेते हुए। यह पहली बार है जब एलपीयू ने कुश्ती चैंपियनशिप जीती है। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने पिछले कुछ सालों से अर्जुन अवार्डी कोच कृपाशंकर बिश्नोई और विजय कुमार को टीम तैयार करने और चयन करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर ने पहली बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप में तीसरी चैंपियनशिप जीती। विजेता पहलवानों को कैश मनी अवार्ड से सम्मानित करेगा विश्वविद्यालय | इस जीत पर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक डॉ. राजकुमार शर्मा ने पहलवानों, प्रशिक्षको और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को बधाई दी ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^