लौडरहिल,11 अगस्त (संवाददाता) गयाना में तीसरा टी20 जीतकर पांच मैचों की शृंखला को जीवंत रखने के बाद भारतीय टीम शनिवार को यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में वेस्ट इंडीज को हराकर सीरीज बराबर करने उतरेगी। वेस्ट इंडीज में उतार-चढ़ाव भरे दौरे के बाद दोनों टीमें अमेरिका रवाना हुई हैं, जहां दो टी20 मैचों के साथ भारत का विंडीज दौरा खत्म होगा। इस दौरे के सीमित ओवर मुकाबलों में भारत का प्रदर्शन मिला जुला रहा है। भारत ने टी20 सीरीज की शुरुआत दो हार के साथ की, हालांकि युवा प्रतिभावान बल्लेबाज तिलक वर्मा का प्रदर्शन टीम के लिये एक सकारात्मक पहलू रहा। तिलक इस सीरीज के 39, 51 और 49 नाबाद के स्कोर बना चुके हैं। तिलक के प्रदर्शन के कारण उन्हें एकदिवसीय विश्व कप में ले जाने की चर्चाएं हो रही हैं और सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों के महत्व को देखते हुए वह शनिवार को भी बल्ले से अहम योगदान देना चाहेंगे।...////...