ललितपुर में विकास कार्यों का कल जायजा लेंगे योगी
07-May-2022 06:26 PM 1234671
ललितपुर, 07 मई (AGENCY) उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल आपूर्ति एवं विकास परियोजनाअों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। योगी शनिवार को दो दिन के बुंदेलखंड प्रवास पर झांसी पहुंच गये हैं। वह रविवार को राजकीय हैलीकाप्टर द्वारा सुबह 10:05 बजे ललितपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार वह कचनौदा बांध पेयजल परियोजना व जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह 10:45 बजे ललितपुर पुलिस लाइन सभागार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। इसके उपरान्त 11:15 बजे से एक घंटे तक विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर 12:15 बजे वह संत मुरारी बापू के कथास्थल पर पहुंचेंगे। कथास्थल पर 12:45 बजे तक योगी रामकथा में शामिल रहेंगे। तत्पश्चात वह नेहरू महाविद्यालय स्थित हेलीपैड से लखनऊ के लिये प्रस्थान करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^