06-Feb-2022 01:06 PM
1234705
नार्थ साउंड, 06 फरवरी (AGENCY) राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भारत के अंडर 19 का विश्व कप खिताब जीतने के बाद चयन समिति को बधाई दी है।
भारत की जीत के बाद लक्ष्मण ने कहा, सबसे पहले चयन समिति को बहुत-बहुत बधाई। यह एक नई चयन समिति थी और उनके लिए इस समूह की पहचान करना काफी चुनौतीपूर्ण था। उसके बाद मुख्य कोच के रूप में ऋषिकेश के साथ कोचिंग स्टाफ, साई राज, मुनीश ने जिस तरह से इस समूह को एक साथ मैदान पर लाये वह तारीफ योग्य है। उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की, एशिया कप जीता और इस विश्व कप की तैयारी शानदार तरीके से की। हालांकि इस टूर्नामेंट के बीच में हम सभी जानते हैं कि लड़कों के साथ क्या हुआ। वह कोविड पॉज़िटिव पाए गए। कुछ मैच नहीं खेले लेकिन जिस तरीके से उन्होंने वापसी की वह देखने लायक था। यह जीत महत्वपूर्ण है लेकिन यह सिर्फ़ सीखने की एक प्रक्रिया है और युवाओं के लिए यह बस एक लंबी यात्रा की शुरुआत है।
भारतीय कोच ऋषिकेश कानितकर ने कहा, हमने इस विश्व कप को जीत लिया है और इस दौरान हमारे खिलाड़ियों को काफ़ी कुछ सीखने को मिला है। मेरे हिसाब से यह एक शानदार प्रदर्शन रहा है। इस स्तर पर इस तरीके से प्रदर्शन करना तारीफ योग्य है। हम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करना चाह रहे थे, पिच पर थोड़ी नमी थी।...////...