मुंबई, 05 मार्च (संवाददाता) दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान मेग लैनिंग (72) और शेफाली वर्मा (84) के विस्फोटक अर्द्धशतकों की बदौलत विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 224 रन का लक्ष्य रखा। पारी की शुरुआत करने उतरी लैनिंग-शेफाली की जोड़ी ने पहले विकेट के लिये ताबड़तोड़ 162 रन की साझेदारी की। शेफाली ने 45 गेंद पर 10 चौकों और चार छक्कों के साथ 84 रन बनाये जबकि लैनिंग ने 43 गेंद पर 14 चौकों के साथ 72 रन की कप्तानी पारी खेली। दोनों सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद मारिज़ाने काप (39 नाबाद) और जेमिमा रोड्रिग्स (22 नाबाद) ने दिल्ली को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।...////...