17-Aug-2021 07:14 PM
1234697
लंदन, 17 अगस्त (AGENCY) इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने यहां सोमवार को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भारत से 151 रन से हारने के बाद कहा कि एक समय पर उनकी टीम बहुत मजबूत स्थिति पर थी, जहां से हमें लग रहा था कि हम हारता हुआ मैच जीत जाएंगे, लेकिन अंत में कुछ चीजें हमारे खिलाफ हो गईं।
रूट ने कहा, “ दुर्भाग्यवश हम अपनी जीत सुनिश्चित नहीं कर पाए जो बहुत निराशाजनक है, लेकिन इस सीरीज में अभी काफी क्रिकेट खेलना बाकी है। बुमराह और शमी की साझेदारी बहुत अच्छी थी, लेकिन अगर मैं इसे मौके की तरह देखूं तो मैं इन सबसे बहुत कुछ सीखूंगा और कुछ अलग करना चाहूंगा। मार्क वुड का विकेट लेने के प्रति रवैया बहुत अच्छा था। माेईन की भी अच्छी वापसी हुई है। इस खेल से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। हम पांच मैचों की सीरीज खेलने के आदी हैं। जरूरी यह है कि घबराएं नहीं और शांत रहें। सामान्य तौर पर खेल के मैदानों में प्रशंसकों का वापस आना बहुत अच्छा है।...////...