बेंगलुरु, 31 जुलाई (संवाददाता) युवा भारतीय तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने सोमवार को यहां कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) के टी20 टूर्नामेंट, जी कस्तूरीरंगन मेमोरियल ट्रॉफी के ज़रिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। कृष्णा ने आखिरी बार अगस्त 2022 में जिम्बाब्वे दौरे पर भारत का प्रतनिधित्व किया, जहां उन्होंने 6.1 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट चटकाया था। उसके बाद कृष्णा कमर के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण लगभग छह महीने तक खेल से दूर रहे।...////...