कोविड टीकाकरण में 190.67 करोड़ टीके लगे
11-May-2022 10:46 AM 1234672
नयी दिल्ली 11 मई (AGENCY) देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 190.67 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 190 करोड़ 67 लाख 50 हजार 631 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2897 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 19 हजार 494 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.05 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 2986 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 66 हजार 935 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 4 लाख 72 हजार 190 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 84 करोड़ 19 लाख 86 हजार 891 कोविड परीक्षण किए गये हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^