कोविड प्रभावित बच्चों के लिए सामाजिक आर्थिक मदद की पहल
09-Oct-2021 07:42 PM 1234697
नयी दिल्ली, 09 अक्टूबर, (AGENCY) दिल्ली के महिला और बाल विकास विभाग ने जनसेवी पारिवारिक ट्रस्ट, द रानी फंड एवं पीवीआर सिनेमाज़ के सीएसआर प्रकोष्ठ पीवीआर नेटवर्क फॉर इनेबलमेंट ऑफ सोशल ट्रांसफॉर्मेशन (नेस्ट) के साथ गठबंधन में ‘पालन’ और स्पेशल पर्पज़ वैहिकल (एसपीवी) का सफर शुरू किया। यह अभियान कोविड-19 से प्रभावित बच्चों को तत्काल राहत प्रदान करेगा। दिल्ली के महिला व बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने इसकी शुरुआत की। विभाग ने विभिन्न अंशधारकों, जैसे डीसीपीसीआर, सीडब्लूसी, डीसीपीयू, चाईल्डलाईन, आंगनवाड़ी एवं सहेली समन्वय केंद्र फील्ड कर्मियों के साथ गठबंधन में उन बच्चों का डेटाबेस भी बनाया है, जो कोविड-19 की महामारी के दौरान अपने माता-पिता में से किसी एक को खो चुके हैं या फिर अनाथ हो गए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^