कोरोना संक्रमण के एक हजार से कम नये मामले
15-May-2023 11:18 AM 1234685
नयी दिल्ली, 15 मई (संवाददाता) देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले एक हजार से कम आए हैं और इसी अवधि में चार मरीजों की मृत्यु हो गयी। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 367 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2,20,66,92,059 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की 1,022 संख्या घटकर 14,493 रह गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,778 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 1,815 बढ़कर 4,44,35,204 पर पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या में 20 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, गोवा में सात, उत्तराखंड में तीन, असम और मिजोरम में एक-एक मामला बढ़ा है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में केरल में सबसे ज्यादा 292 कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। इसी अवधि में ओडिशा में 211, महाराष्ट्र में 103 सहित अन्य राज्य़ों आन्ध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, चंडीगढ, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, पुड्डुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है। वहीं मिजोरम, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में क्रमशः एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गयी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^