कोलकाता को पंजाब से रहना होगा सतर्क
31-Mar-2022 06:31 PM 1234669
मुम्बई, 31 मार्च (AGENCY) कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) को कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से आखिरी ओवर में मिली हार के बाद शुक्रवार को होने वाले आईपीएल मुकाबले में पंजाब किंग्स से सतर्क रहना होगा। कोलकाता ने अपने दो मैचों में से एक जीता है जबकि पंजाब की टीम पहला मैच जीतने के बाद लगातार दूसरी जीत के इरादे से उतरेगी। कोलकाता ने बेंगलुरु के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रणनीतिक चूक की थी जिससे उसके पास आखिरी दो ओवर में गेंदबाज नहीं रह गए थे। 19 वें ओवर में हर्षल पटेल ने वेंकटेश अय्यर की गेंदों पर दो चौके मारे जबकि आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसेल पर छक्का-चौका मारकर मैच ही समाप्त कर दिया। केकेआर के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने पिच को लेकर कहा कि इस पिच पर स्पंजी टेनिस बॉल जैसी उछाल थी, जिससे बल्लेबाज़ों के लिए अपनी मर्ज़ी के मुताबिक शॉट खेलना काफ़ी मुश्किल सिद्ध हो रहा था। ऐसी परिस्थिति होने के बावजूद केकेआर के दस में से आठ बल्लेबाज़ बड़े शॉट लगाने के चक्कर में, गेंद को सीमारेखा के बाहर पहुंचाने के प्रयास में आउट हो गए। वह भी तब स्कोर बोर्ड साफ़ तौर पर इस ओर इशारा कर रहा था कि अगर उन्होंने अपना इरादा नहीं बदला तो पूरी टीम सस्ते में ही सिमट जाएगी। पंजाब की टीम इस मुकाबले में एक बार फिर अपने आक्रामक बल्लेबाजों पर भरोसा करेगी जिन्होंने अपनी टीम के पहले मैच में बेंगलुरु के खिलाफ 206 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल कर लिया था। शाहरुख़ खान और ओडीन स्मिथ ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए नाबाद 24 और नाबाद 25 रन बनाकर जीत अपने नाम की। दोनों बल्लेबाजों ने कुल पांच छक्के मारे और बेंगलूर के गेंदबाजों को हतप्रभ कर दिया। पंजाब अपने इसी अंदाज को कल के मैच में भी बरकरार रखना चाहेगी ताकि कोलकाता को भी चौंका सके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^