कोलकाता के साथ भिड़ंत में राजस्थान जीत का दावेदार
01-May-2022 04:53 PM 1234683
मुम्बई, 01 मई (AGENCY) कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्‍थान रॉयल्स के बीच सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले में राजस्थान जीत का दावेदार रहेगा। राजस्थान नौ मैचों में छह मैच जीतकर 12 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है। कोलकाता नौ मैचों में छह हारकर छह अंकों के साथ तालिका में आठवें स्थान पर है और उसके लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। कोलकाता यदि यह मैच जीता तो उसकी उम्मीदें बनी रहेंगी वरना वह प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो जाएगा। राजस्थान के जोस बटलर इस सत्र में नौ मैचों में 70.75 के औसत से 566 रन बनाकर इस सीज़न सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। उन्हें वानखेड़े का मैदान पसंद है, जहां उन्होंने दस मैचों में 58.88 और 162.98 के स्ट्राइक रेट से 471 रन बनाए हैं। वह यहां पर इसी सीज़न कोलकाता के विरुद्ध 61 गेंद में 103 रन की पारी खेल चुके हैं। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने नौ मैचों में 36.25 के औसत से 290 रन बनाए हैं। उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 58.66 के औसत और 145.45 के औसत से 176 रन बनाए हैं। उनके पिछले तीन स्कोर राजस्थान के ख़िलाफ़ 85, 43 और 53 हैं। कोलकाता के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इस सीज़न बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कोलकाता के लिए नौ मैचों में 7.27 के इकॉनमी से सबसे ज़्यादा 14 विकेट लिए हैं। 14 में से नौ विकेट उनके मात्र तीन मैचों में वानखेड़े में आए हैं। यहां उनका औसत 7.44 और स्ट्राइक रेट 8 का रहा है। कोलकाता के आलराउंडर आंद्रे रसेल अपनी पुरानी लय में लौट आए हैं। इस सीज़न वह कोलकाता के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने नौ मैचों में 175.96 के स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए हैं और 9.4 के इकॉनमी से 10 विकेट भी लिए हैं। वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने 54(22) और 70*(31) की पारियां खेली हैं। राजस्थान के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पिछले कुछ मैचों में हरफ़नमौला के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले चार मैचों में सात विकेट लिए हैं और 21(9) और 17(9) का स्कोर किया था। उन्होंने कोलकाता के ख़िलाफ़ संयुक्त रूप से 23 मैचों में 7.92 के इकॉनमी से 24 विकेट लिए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा अपनी पुरानी टीम के ख़िलाफ़ इस मैच में उतरेंगे। उन्होंने राजस्थान के लिए इस सीज़न नौ मैचों में 11 विकेट लिए हैं। जब वह पिछली बार इस मैदान पर खेले थे तो उन्होंने 19वें ओवर में विकेट के साथ मेडन फेंका था। उन्होंने दिल्ली के ख़िलाफ़ अपनी टीम को जीत दिलाते हुए 4-1-22-3 के आंकड़ों के साथ समाप्त किया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^