नयी दिल्ली 04 दिसंबर (AGENCY) तकनीकी शिक्षा कंपनी कोडिंग निन्जा ने कोड केज के विजेताओं की घोषणा की है जिसमें फरीदाबाद के भारतेश कौशिक और अतुल त्यागी विजेता बने हैं। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस वर्ष कोडिंग प्रतियोगिता में 1600 से अधिक कॉलेजों और 39,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता जो नैसकॉम-फ्यूचरस्किल्स के साथ साझेदारी में आयोजित की गई, नए कोडर्स को एक-दूसरे के सामने लेकर आया, और यह एक हैकथॉन से अलग था क्योंकि इसे इस तरह से तैयार किया गया था जिसमें कोडिंग से परिचित न होने वालों की भी भागीदारी देखी गई।विजेताओं का 50 हजार रुपये के पुरस्कार दिये गये हैं।...////...