किशिदा के भाषण स्थल पर विस्फोट, संदिग्ध गिरफ्तार
15-Apr-2023 11:46 AM 1234690
टोक्यो 15 अप्रैल (संवाददाता) जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को शनिवार को वाकायामा शहर में एक भाषण के दौरान उन पर फेंके गए धुआं बम विस्फोट के बाद वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। स्थानीय मीडिया ने यह रिपोर्ट दी है। राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके ने पुलिस सूत्रों का हवाले से बताया कि वाकायामा शहर में एक बंदरगाह पर श्री किशिदा पर पाइप जैसा बम फेंकने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनएचके फुटेज में नगर आ रहा है कि जोरदार धमाके के बाद क्षेत्र में धुंआ फैल गया और लोगों की भीड़ को भागते हुए देखा गया है। इसी दौरान पुलिस अधिकारियों ने संदिग्ध को पकड़ कर जमीन पर बैठा दिया। क्योडो न्यूज और अन्य मीडिया आउटलेट के अनुसार श्री किशिदा पर करीब 1130 बजे धुंए वाला बम फेंका गया, जब वह प्रतिनिधि सभा के उपचुनाव के समर्थन में भाषण देने जा रहे थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि घटना के बाद प्रधानमंत्री को तुरंत कवर लिया और घटनास्थल से सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्हें कोई चोट या क्षति नहीं पहुंची है। क्योडो न्यूज रिपोर्ट के अनुसार घटना के बाद श्री किशिदा वाकायामा प्रांतीय पुलिस मुख्यालय में हैं और उनके भाषण को रद्द कर दिया गया। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब जापान अगले महीने हिरोशिमा में जी7 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले उत्तरी साप्पोरो और नागानो के करुइजावा शहर में ग्रुप ऑफ सेवन (जी7) मंत्रिस्तरीय बैठकों की मेजबानी करने वाला है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^