किआ ने लॉन्च किया अपना सर्टिफाइड प्री-ओन्ड कार बिजनेस किआ सीपीओ
29-Nov-2022 06:12 PM 1234730
नयी दिल्ली 29 नवंबर (संवाददाता) कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने ग्राहकों के लिए अपने सर्टिफाइड प्री-ओन्ड कार बिजनेस किआ सीपीओ की शुरुआत की आज घोषणा की। कंपनी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि एक्सक्लूसिव किआ सीपीओ आउटलेट के साथ कंपनी का इरादा ग्राहकों को नई कार खरीदने जैसा एक नया अनुभव प्रदान करना है। यहां ग्राहक झंझट मुक्त ओनरशिप ट्रांसफर और कस्टमाइज्ड फाइनेंस विकल्पों के साथ ही कस्टमाइज्ड प्री-ओन्ड कारों को बेचने, खरीदने या एक्सचेंज करने की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने रियल टाइम डेटा इंटीग्रेशन और साइंटिफिक प्राइस सजेशन के साथ इंडस्ट्री का बेस्ट डिजिटल इवेल्युएशन मोबाइल एप्लिकेशन भी पेश किया है। सर्टिफाइड और किआ सीपीओ के माध्यम से बेची जाने वाली सभी किआ कारों की उम्र पांच साल से कम उम्र की और एक लाख किलोमीटर के माइलेज वाली होंगी। ग्राहकों के हाथों में पहुंचने से पहले इन सभी कारों को कॉम्प्रिहेंसिव 175 प्वाइंट क्वालिटी टेस्ट से गुजरना होगा। इन कारों में कोई स्ट्रक्चरल डैमेज नहीं होगा। साथ ही इनकी वेरिफाइड ओनरशिप और सर्विस हिस्ट्री होगी। इसके अलावा केवल किआ के असली पुर्जों के साथ इनका नवीनीकरण किया जाएगा। किआ सीपीओ के जरिए बेची जाने वाली कारों के साथ ग्राहकों को दो साल और 40,000 किलोमीटर तक का वारंटी कवरेज तथा अधिकतम चार फ्री पीरियोडिक मेंटेनेंस की सुविधा मिलेगी। किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी मायुंग-सिक सोहन ने कहा, “किआ सीपीओ के साथ हम प्री-ओन्ड कार बाजार में नई इबारत लिखना चाहते हैं। वर्तमान में जब प्री ओन्ड कारों की बात आती है तो भारतीय ग्राहकों के पास बहुत कम सर्टिफाइड और वेरिफाइड जानकारी होती है। इस कारोबार में कदम रखने के साथ ही हम कारोबार की इस धारणा को बदलना चाहते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^