ख्वाजा का अर्द्धशतक, मगर ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए तीन विकेट
17-Feb-2023 12:33 PM 1234703
नयी दिल्ली, 17 फरवरी (संवाददाता) ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (50 नाबाद) के अर्द्धशतक के दम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक भारत के खिलाफ 94 रन बना लिये, हालांकि उसने तीन विकेट भी गिर गये। सत्र समाप्त होने से पहले रविचंद्रन अश्विन ने भारत की मैच में वापसी कराते हुए मार्नस लाबुशेन (18) को पगबाधा आउट किया, जबकि अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ (00) को विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैचआउट करवाया। अगले ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने ख्वाजा को पगबाधा आउट किया, हालांकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सफल रिव्यू लेकर अपना विकेट बचा लिया। ख्वाजा ने पारी की 70वीं गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया और सत्र की समाप्ति पर 50 नाबाद के स्कोर पर पवेलियन लौटे। ख्वाजा के साथ ट्राविस हेड एक रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पूर्व, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ख्वाजा ने डेविड वॉर्नर के साथ संभली हुई शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 50 रन जोड़े, हालांकि इस दौरान वॉर्नर कभी भी सहज नजर नहीं आये। वॉर्नर ने पारी के चौथे ओवर में रन बनाने की तत्परता में बाहर स्विंग होती हुई एक गेंद को छेड़ा, हालांकि वह आउट होने से बाल-बाल बचे। अंततः वह 16वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेटकीपर भरत को कैच बनाकर पवेलियन लौट गये। वॉर्नर अपनी निराशाजनक पारी में 44 गेंदों पर तीन चौकों के साथ सिर्फ 15 रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये लाबुशेन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर चार चौकों के साथ 18 रन बनाये। वह हालांकि विकेट पर ज्यादा समय नहीं बिता सके और अश्विन का शिकार होकर पवेलियन लौट गये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^