नयी दिल्ली, 13 मार्च (संवाददाता) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति इस वर्ष फरवरी में एक माह पहले की तुलना में कम हो कर 6.44 प्रतिशत रही। इस साल जनवरी में खुदरा मुद्रास्फीति 6.52 प्रतिशत और पिछले साल फरवरी में 6.07 प्रतिशत थी। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मुद्रास्फीति में माह-दर-माह आधार पर कमी के बावजूद अनाज, दूध और फलों की महंगाई दर उच्च बनी हुई है।...////...